⚡कल्याण में 15 अगस्त को मीट बिक्री पर प्रतिबंध के फैसले पर भड़के राज ठाकरे, पूछा; स्वतंत्रता दिवस पर ये कैसी आज़ादी?
By Nizamuddin Shaikh
राज ठाकरे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “स्वतंत्रता दिवस पर ही लोगों की खाने की स्वतंत्रता छीनी जा रही है. यह कौन-सा स्वतंत्रता दिवस है? सरकार या महापालिका को यह अधिकार नहीं कि वो तय करें कि लोग क्या खाएं और क्या नहीं.