⚡VIDEO: दिल्ली के Zepto स्टोर में डिलीवरी बॉय की बर्बर पिटाई; परफ्यूम लगाने पर दी 'मुर्गा' बनने की सजा, मालिक पर FIR
By Anita Ram
दिल्ली के कोंडली स्थित एक जेप्टो स्टोर में डिलीवरी राइडर के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है. स्टोर के अंदर परफ्यूम छिड़कने पर कर्मचारी को बेरहमी से पीटा गया और मुर्गा बनाया गया. पुलिस ने स्टोर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.