ग्रेटर नोएडा में युवती ने ऑर्डर की वेज बिरयानी. लेकिन वेज की जगह पहुंची नॉन वेज बिरयानी.

देश

⚡ग्रेटर नोएडा में युवती ने ऑर्डर की वेज बिरयानी. लेकिन वेज की जगह पहुंची नॉन वेज बिरयानी.

By Shamanand Tayde

ग्रेटर नोएडा में युवती ने ऑर्डर की वेज बिरयानी. लेकिन वेज की जगह पहुंची नॉन वेज बिरयानी.

कई बार ऐसे मामले सामने आते है. जिसमें वेज खानेवालों को नॉन वेज भेज दिया जाता है. ऑनलाइन डिलीवरी करनेवाली कंपनियों की ओर से लगातार ये गलतियां हो रही है. अभी एक बार फिर ग्रेटर नोएडा में इसी तरह का मामला सामने आया है.

...