देश

⚡चीन में उइगर मुसलमानों पर अत्याचार जारी, मुंबई में रजा अकादमी प्रमुख समेत पांच लोगों ने Chinese Consulate के बाहर किया विरोध

By Team Latestly

चीन (China) में उइगर मुस्लिमों (Uyghur muslim) की क्या दशा है इससे पूरी दुनिया वाकिफ है. उइगर मुस्लिमों के खिलाफ चीन का दमन अपने चरम पर है चीन हर दिन मानवता की सीमाएं लांघता जा रहा है. कई देशों और मानवाधिकार संस्थानों ने भी चीन की इस मनमानी के खिलाफ अपनी आवाज मुखर की है. लेकिन अब भारत में चीन का विरोध होना शुरू हो गया है. चीन के अत्याचारों के खिलाफ रज़ा अकादमी (Raza Academy) के अध्यक्ष एम सईद नूरी (M Saeed Noori) और कई सदस्यों ने चीनी दूतावास (Chinese Consulate) के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद एम सईद नूरी ने 5 सदस्यों के साथ आज मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन (Marine Drive Police) द्वारा उन्हें हिरासत में ले लिया गया.

...

Read Full Story