उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हत्या का मामला सामने आया है. जहां पर एक प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामलें की जांच शुरू की और उसके बाद उन्होंने अपराधी को पकड़ लिया. पूरा मामला कुछ तरह से है, मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र एक ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला की लाश मिलने से इलाकें में हड़कंप मच गया. जिसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने पाया कि महिला की किसी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है. उसके बाद पुलिस ने जांच शुरू किया. इस दौरान उनके शक के घेरे में शख्स आया. फिर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और उसपर थोड़ी दबिश डाली तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
...