एक पिता ढाल बनकर अपने बेटे की हिफाजत करता है. उसकी खुशियों का ख्याल रखता है. पिता अपने बच्चे के लिए हर दुख और तकलीफ बर्दाश्त कर लेता है. लेकिन इस पिता की करतूत सुनकर आप की आंखे नम और मन में बस यही सवाल उठेगा कि इसे फांसी दे दो. आखिर एक बाप अपने 5 साल के बच्चे को सिर्फ लिए जान से मार देता है कि वो रात में सोते वक्त बिस्तर पर पेशाब कर दिया. इस हैवान बाप की करतूतों की जानकारी मिलने पर हर कोई हैरान है. सभी के मन में एक सवाल है कि इसे एक बार भी मासूम को देखकर रहम नहीं आया. ये हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश का है. जहां पर एक बाप ने अपने बेटे की हत्या कर दी. लेकिन उसकी करतूत पकड़ी गई और जेल जाना पड़ा.
...