पिता अपनी बेटी को जान से ज्यादा प्यार करता है. अपनी बेटी को एक परी की तरह पालता है. उसे दुनिया की हर खुशी देने की कोशिश करता है. लेकिन अगर यही बेटी अपने पिता को रास्ते का कांटा समझ ले और उसकी हत्या कर दें तो क्या कहेंगे. उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पर एक एक बेटी ही अपने पिता की हत्यारन निकली. उसने अपने प्रेमी के जरिए अपने पिता की हत्या करा दी. दरअसल पूरा मामला कुछ इस तरह से है, कौशांबी जिले के सराय अकिल इलाके में एक किसान की रात के वक्त किसी ने धारदार हथियार से हमला कर जान ले ली. जिसके बाद मामले की जांच के लिए पुलिस पहुंची. उन्होंने अपना जांच शुरू किया. इस दौरान मृतक किसान की बेटी के बयान पर उन्हें शक हुआ.
...