⚡रोएरिच एस्टेट को बायोडाइवर्सिटी जोन घोषित करने का आग्रह
By IANS
कर्नाटक बायोडाइवर्सिटी बोर्ड (केबीबी) ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि बेंगलुरु के दक्षिणी भाग में स्थित 467.53 एकड़ में फैले रोएरिच और देविका रानी रोएरिच एस्टेट को जैव विविधता अधिनियम 2002 के तहत 'जैव विविधता विरासत स्थल' घोषित किया जाए.