देशभर में दीपावली की तैयारियाँ जोरों पर हैं. पूरे भारत में त्योहार का उत्साह चरम पर है. इस बार दिवाली कल यानी 20 नवम्बर 2025 को मनाई जाएगी, लेकिन इसकी रौनक आज से ही हर ओर देखने को मिल रही है. खासतौर पर राम नगरी अयोध्या में तो माहौल पूरी तरह से भक्ति और उत्सव में डूबा नजर आ रहा है.
...