⚡UP: 300 साल पुराने 'गांधी वटवृक्ष' की जगह लेगा बरगद का नया पेड़
By IANS
ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित 'गांधी वटवृक्ष' जिसे 300 साल से अधिक पुराना कहा जाता था, 22 सितंबर को मूसलाधार बारिश के दौरान गिर गया था. गांधी जयंती के अवसर पर रविवार को जिस स्थान पर पेड़ खड़ा था, उसका स्थान बदल दिया जाएगा.