⚡पुणे के एडवेंचर पार्क में हादसा, जिपलाइन टावर से गिरकर 28 वर्षीय महिला IT प्रोफेशनल की मौत
By Vandana Semwal
पुणे जिले के भोर तहसील स्थित राजगढ़ वॉटर पार्क रिसॉर्ट में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 28 वर्षीय महिला IT प्रोफेशनल तरल आत्मपलकर की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब वह जिपलाइन एक्टिविटी के लिए तैयार हो रही थीं.