⚡कोल्हापुर जिले के राउतवाड़ी के वॉटरफॉल में पर्यटक पानी के तेज बहाव में फंसा.
By Team Latestly
इस समय कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है और जिसके कारण सभी नदी और नाले उफान पर है. कई लोगों के नदी और नालों में बहने की घटनाएं भी सामने आ रही है. ऐसा ही एक वीडियो कोल्हापुर जिले के राउतवाड़ी के वाटरफॉल से सामने आया है.