⚡इंदौर में मामूली बात को लेकर हुई मारपीट, एक शख्स ने दुसरे का कान काटकर अलग कर दिया
By Team Latestly
कभी कभी लोगों के बीच में इस कदर मारपीट हो जाती है कि वे जानवरों जैसा सलूक करते है. ऐसी ही एक मारपीट की घटना मध्य प्रदेश के इंदौर में सामने आई है. जहांपर एक शख्स ने मारपीट के दौरान दुसरे शख्स का कान काटकर ही अलग कर दिया.