⚡ "फिल्म उस साजिश को उजागर करती है..." द साबरमती रिपोर्ट को देखकर बोले रवि किशन
By Vandana Semwal
फिल्म में विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं, और इसे निर्देशन किया है धीरज सरना ने. रवि किशन ने ANI से बातचीत में कहा कि यह फिल्म एक ईमानदार प्रयास है, जो उस साजिश को उजागर करती है जिसे लंबे समय से दबाया गया था.