⚡नाशिक जिले में पिता ने अपने छोटे से बच्चे को दुलारते हुए ऊपर फेंका, बच्चा गिरा नीचे, हुई मौत.
By Team Latestly
महाराष्ट्र के नाशिक जिले के इंदिरा नगर इलाके से एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहांपर एक पिता अपने 11 महीने के बच्चे का दुलार कर रहा था और उसे ऊपर की और उछाल रहा था. इसी दौरान ऐसी अनहोनी हुई, जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा.