⚡भिवंडी में दो परिवारों के बीच छत पर मारपीट, देखते ही देखते टूटने से धड़ाम से नीचे गिरे
By Nizamuddin Shaikh
बताया जा रहा है कि इस घटना से पहले मोबाइल पर गाली-गलौज हो रही थी. जब लड़ाई बढ़ी, तो दोनों परिवार अपने पड़ोसी की छत पर झगड़ा करते करते पहुंच गए. इस बीच, छत पर लोड बढ़ने से छत टूट गया. जिसे यह हादसा हो गया.