नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुई हैं. हादसे में जाना गंवाने वाले के बारे में बड़ा खुलासा हुआ हैं. राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, अस्पताल में लाए गए अधिकांश शवों के शरीर पर छाती और पेट में चोटें आई थीं. जिनमें ज्यादतर लोगों के मौते दम घुटने से हुई है. हादसे के बाद, अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है. जिसमें कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है.
...