शक एक ऐसी बिमारी है जो इंसान के मन में ऐसा जहर घोलती है जो बेहद घातक साबित होती है. कई बार रिश्ते टूटते हैं तो कई बार अपराध होता है. एक ऐसा ही मामला राजधानी दिल्ली से सामने आया है. जहां पर एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. उसे शक था कि उसकी पत्नी पर पिता में अवैध संबंध हैं. घटना पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके की है. जहां पर दिवाली के दिन शनिवार दोपहर आरोपी अवधेश और उसके पिता में खूब झगड़ा हुआ. झगड़ा धीरे-धीरे उग्र रूप धारण कर लिया. इस दौरान आरोपी अवधेश के सिर पर खूनसवार हो गया. उसने अपने पिता पर तराजू के बट्टे से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. उसके बाद चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.
...