इस बार प्री-विंटर (पूर्व सर्दी) सीजन ठंडा और नम नजर आ रहा है. ऐसे में हर किसी के पास यही सवाल है क्या इस बार सर्दी कुछ ज्यादा पड़ेगी? भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और US Climate Prediction Centre ने अनुमान लगाया है कि उत्तर भारत में इस बार ठंड औसत अधिक पड़ सकती है.
...