देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreaks in India) का प्रकोप पूरी तरह से कम नहीं हुआ है. दूसरी तरफ कोरोना का डंक झेल चुके केरल में एक अलग ही टाइप का संक्रमण मिलने से वहां हालात चिंताजनक बन गए हैं. दरअसल कोरोना का पहला मामला भी केरल से सामने आया था. इस बीच सूबे में एक बैक्टीरियल संक्रमण का मामला सामने आया है. जिसका नाम शिगेला (Shigella Infection in Kerala) है. बताना चाहते हैं कि शिगेला बैक्टीरिया की चपेट में आने से एक 11 वर्षीय बच्चे की जान चली गई है.
...