देश

⚡दोषियों का कपड़ा पहनने इंद्राणी मुखर्जी का इंकार, अदालत में दायर की याचिका

By Manoj Pandey

शीना बोरा मर्डर केस (Sheena Bora murder case) की प्रमुख आरोपी इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) ने मंगलवार को यहां एक विशेष सीबीआई अदालत (Special CBI Court) का रुख किया और जेल में दोषियों का पहनावा पहनने से छूट का अनुरोध किया. इंद्राणी मुखर्जी ने अपील कर कहा है कि बायखला महिला जेल (Byculla Jail) में जेल अधिकारी दोषियों के पहनावे वाली हरी साड़ी पहनने को कह रहे हैं जबकि वह सिर्फ विचाराधीन कैदी हैं. अदालत ने जेल अधिकारियों से पांच जनवरी को जवाब देने को कहा.

...

Read Full Story