⚡गुरुग्राम में चोरों ने थार से बांधकर स्कॉर्पियो गाड़ी चुराई.
By Team Latestly
हरियाणा के गुरुग्राम में एक अजीब चोरी का मामला सामने आया है. जहांपर एक चोरों ने स्कॉर्पियो गाड़ी चुरा ली. लेकिन इस चोरी में जब स्कॉर्पियो स्टार्ट नहीं हुई तो आरोपियों ने उसे थार गाड़ी से बांधकर चुराया.