मुंबई के बाद अब पुणे में भी मेट्रो का विस्तार तेज़ी से हो रहा है। इसी कड़ी में भोसरी में मेट्रो के निर्माण कार्य के चलते मौजूदा चार-लेन पुल को तोड़ा जाएगा। उसकी जगह पर एक भव्य तीन मंजिला उड़ानपुल (फ्लाईओवर) बनाया जाएगा। इस नए फ्लाईओवर की पहली मंजिल पर छह-लेन सड़क, दूसरी मंजिल पर आठ-लेन सड़क और तीसरी मंजिल पर मेट्रो का मार्ग होगा.
...