पश्चिम बंगाल में आगामी समय में होने वाले विधानसभा के चुनाव के लिए तमाम पार्टियां अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है. तृणमूल कांग्रेस, बीजेपी, कांग्रेस, वाम दल सभी जीत के ख्वाबों को हकीकत में बुनने की तैयारी में हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में इस बार का चुनाव सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर आई है. टीएमसी (TMC) का सीधा मुकाबला बीजेपी (BJP) से है. बीजेपी ने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. लेकिन कांग्रेस और वाम दलों के लिए यह चुनाव भी उनके वर्चस्व की लड़ाई बन गई है. क्योंकि एक दौर था जब बंगाल में एक दौर था लेफ्ट की सरकार हुआ करती थी. लेकिन पिछले दस साल से उन्हें वापसी का मौका नहीं मिला. वहीं, लेफ्ट के बाद किसी तूती बोलती थी तो वो कांग्रेस थी. एक दौर कांग्रेस ने बंगाल में एक छत्र राज था. लेकिन एक बार जब सत्ता की चाभी हाथ से गई तो आज तक नहीं मिली.
...