पश्चिम बंगाल में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच घमसान जारी है. दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर हमला करने का एक भी मौका नहीं गंवा रहे है. दरअसल बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद दोनों दलों के बीच रार अपने चरम पर पहुंच गया है. वहीं, इस बीच खबर आ रही है कि जेपी नड्डा पर हमले का मामला, गृह मंत्रालय ने तीन आईपीएस (IPS) अफसरों को डेपुटेशन पर केंद्र बुलाया गया है. इससे पहले णमूल कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया था कि कि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) सूबे के पुलिस अधिकारीयों को डराने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ राज्य में आपातकाल लाने की कोशिश कर रहे हैं.
...