⚡महा मोर्चे के लिए राज ठाकरे ने किया मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर.
By Shamanand Tayde
चुनाव आयोग के खिलाफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और महाविकास आघाडी ने 'सत्य का विराट मोर्चा' का आयोजन किया है. इस मोर्चे में सहभागी होने के लिए मनसे प्रमुख राज ठाकरे भी रवाना हो चुके है और उन्होंने दादर से लेकर चर्चगेट तक लोकल ट्रेन में सफर किया.