कृषि कानूनों को लेकर घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. किसानों ने केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने पंजाब में 1500 से अधिक मोबाइल टावर को तोड़ा है. सूबे के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों से मोबाइल टावरो को न तोड़ने की अपील की थी. बावजूद इसके मोबाइल टावरों को नुकसान पहुंचाया गया है. इसे लेकर सीएम अब एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि उन्होंने कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
...