देश के पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे प्रणब मुखर्जी की आज जयंती है. प्रणब दा जा जन्म 11 दिसंबर 1935 को हुआ था. इसी वर्ष कोरोना महामारी के दौरान 31 अगस्त को उनका निधन हो गया है. प्रणब मुखर्जी साल 2012 से लेकर 2017 तक भारत के 13वें राष्ट्रपति रहे. साल 2019 में प्रणब दा को भारत रत्न से भी नवाजा गया था. प्रणब दा की जयंती के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी, गिरिराज सिंह और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित कई नेताओं ने ट्वीट कर उन्हें याद किया.
...