भारत में कोरोना का प्रकोप कम हो चुका है. इसके साथ ही अच्छी खबर यह है कि कोरोना की वैक्सीन बाजार में आए इसकी अनुमति भी मिल चुकी है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि वैक्सीन सबसे प्रथम फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगेगी. फिर सफाई कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. फिर पुलिसकर्मियों, सुरक्षाकर्मियों, सुरक्षा बल के जवानों को कोविड-19 वैक्सीन मिलेगी. साथ ही प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि ध्यान रहे वैक्सीनेशन में न आए कोई रुकावट और अफवाहों को न मिले हवा.
...