किसानों की ट्रैक्टर रैली में मंगलवार को हुई हिंसा के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. हर तरफ से इसकी आलोचना भी हो रही है. जबकि दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए बवाल के बाद किसान नेताओं में फुट पड़ गई है. राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बाद अब भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने भी खुद को आंदोलन से अलग कर लिया है. इसी बीच कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने हिंसा के लिए गृहमंत्री को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही कहा कि अमित शाह को इस्तीफा दें.
...