केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को लेकर जारी घमासान अब भी खत्म होने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. यह पूरा मामला अब देश की सबसे बड़ी अदालत में पहुंच चुका है. हालांकि आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है. साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि वह किसानों का पक्ष जाने बगैर कोई निर्णय नहींकर सकते हैं. इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत के एक बयान से साफ है किसानों की तरफ से अब भी सारे विकल्प खुले हैं. टिकैत ने कहा कि केंद्र बातचीत के लिए बुलाती है तो वो जाएंगे.
...