कृषि बिल को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन राजधानी दिल्ली में जारी है. वैसे किसानों के आंदोलन को 32 दिन पुरे हो चुके हैं. लेकिन इस मामले का हल अभी तक नहीं निकल सका है. बातचीत के लिए मंगलवार सुबह 11 बजे किसानों में बातचीत का समय दिया है. इस मसले पर आलम यह है कि बयानबाजी खत्म नहीं हो रही है. इसी बीच मोदी सरकार को उम्मीद है कि किसानों के मसले का हल जल्द ही निकल जाएगा. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने एक बयान में कहा कि हमें उम्मीद कि कल होने वाली बैठक में समाधान तक पहुंच सकेंगे.
...