किसानों और केंद्र के बीच आज बैठक काफी अच्छी रही है. दरअसल केंद्र ने किसानों की दो मांगे मान ली है. ऐसे में यह मामला जल्द ही सुलझने वाला है. हालांकि केंद्र और किसानों के बीच अगले दौर की बातचीत 4 जनवरी को फिर होगी. केंद्र के साथ बैठक के बाद किसान नेताओं की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया सामने आयी है. जो दो मांगे मोदी सरकार ने नहीं मानी है उसमें एमएसपी, तीन कृषि कानूनों का समावेश है. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हम संतुष्ट हैं कि सरकार ने दो मांगे मान ली है.
...