कृषि बिल को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. केंद्र के साथ किसान नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका है. यही कारण है कि किसान अब आक्रामक हो गए हैं. विपक्ष भी किसानों से जुड़े मसले के चलते केंद्र पर जवाबी हमले करने से पीछे नहीं हट रहा है. इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं किसानों के पास जाना चाहता था लेकिन इन्होने जाने नहीं दिया, हमनें घर पर ही बैठकर आंदोलन की सफलता के लिए प्रार्थना कर ली.
...