कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन राजधानी दिल्ली में जारी है. यह चर्चित मसला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. जिसके चलते देश की सबसे बड़ी अदालत ने तीनों कृषि कानूनों पर फिलहाल रोक लगा दी है. बावजूद इसके देश का सियासी पारा गरमाया हुआ है. कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष लगातार केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र पर तंज कसते हुए कहा कि किसान जो मांग रहा है, वो मिल नहीं रहा..जो नहीं चाहिए, वो जबरन दिया जा रहा है.
...