किसान आंदोलन (Farmers Protest) शनिवार को 17वें दिन भी जारी है. किसान अपनी मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. तीनों नये कृषि कानूनों (New Farm Law) को निरस्त करवाने के बाद ही आंदोलन को वापस लेने की बात कह रहे हैं. दूसरी तरफ केंद्र सरकार पर कांग्रेस समेत अन्य दल लगातार हमला कर रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर से कांग्रेस (Congress) मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर कहा, कृषि क़ानूनों को हटाने के लिए हमारे किसान भाइयों को और कितनी आहुति देनी होगी. इसके साथ राहुल गांधी ने एक अखबार का हवाला देते हुए उसका आर्टिकल भी शेयार किया है. जिसमें 17 दिनों में 11 किसानों की मौत का जिक्र है.
...