कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन (Farmer Protest) कर रहे किसानों के समर्थन में आज राहुल गांधी मैदान में उतरेंगे. राहुल गांधी कृषि कानूनों के मसले पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे. वैसे तो राहुल गांधी को मार्च के लिए परमिशन नहीं मिला है. लेकिन राहुल गांधी अन्य तीन नेताओं के साथ राष्ट्रपति भवन जा सकते हैं. कांग्रेस के मार्च के ऐलान के बाद राष्ट्रपति भवन के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं, नई दिल्ली इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. मार्च से पहले कांग्रेस दफ्तर पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, भारत के किसान ऐसी त्रासदी से बचने के लिए कृषि-विरोधी क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे हैं. इस सत्याग्रह में हम सबको देश के अन्नदाता का साथ देना होगा.
...