देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा (BJP) के बीच सियासी खींचतान तेज होने लगी है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने दिल्ली पुलिस से गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के आवास के बाहर प्रदर्शन करने की परमिशन मांगी थी. लेकिन विधायक राघव चड्ढा की इस मांग को दिल्ली पुलिस ठुकरा दिया. दिल्ली पुलिस ने सूबे में फैले कोरोना वायरस के बाद लागू धारा 144 का हवाला दिया है. जिसमें कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण बड़ी संख्या में लोगों के इकठ्ठा होने पर मनाही है. जबकि आम आदमी पार्टी के नेता परमिशन उस तर्ज पर मांगी थी. जिसके मुताबिक जैसे सीएम हाउस के बाहर धरना देने की इजाजत दी गई है, उसी तरह गृहमंत्री और एलजी हाउस के बाहर भी धरना देने की इजाजत दी जाए.
...