केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों (New Farm Laws) के विरोध में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन (Farmer Protest) को कई पॉलिटिकल दलों का समर्थन मिल गया है. जिन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एक तरफ जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों के समर्थन में गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में जाकर प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद को किसानों के हस्ताक्षर वाला ज्ञापन सौंपा. वहीं, शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के सेंट्रल हॉल में पहुंचने पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह और लोकसभा सांसद भगवंत मान ने पीएम के खिलाफ नारा लगाया और नए कृषि कानून को वापस लेने की मांग की. इस दौरान उनके पास के तख्ती थी जिसपर लिखा था काला कानून वापस लो.
...