भारत में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप पूरी तरफ से कम नहीं हुआ है. कोरोना की वैक्सीन जब तक भारतीय बाजार में नहीं आती है तब तक इस खतरनाक वायरस से निजात नहीं मिलने वाली है. भारत में कोरोना की वैक्सीन कब आएगी यह सवाल सभी के मन में है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि भारत में कोरोना की वैक्सीन कब तक आएगी और कितने लोगों को शुरुआत में मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि हम अगले 6-7 महीने के बीच लगभग 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने की स्थिति में होंगे.
...