⚡बीएमसी चुनाव में कांग्रेस ने खोला खाता, धारावी वार्ड 183 से आशा काले की बड़ी जीत; शिंदे गुट की उम्मीवार को हराया
By Nizamuddin Shaikh
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव 2026 के नतीजों में कांग्रेस ने पहली जीत दर्ज की है. धारावी के वार्ड संख्या 183 से कांग्रेस उम्मीदवार आशा काले ने शिवसेना की वैशाली शेवाळे को हराकर जीत का परचम लहराया है.