बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार और आरोप का दौरा अपने चरम पर है. तमाम दल एक अपनी पैठ को और भी मजबूत करने में जुटे हैं. लेकिन इस बार की लड़ाई बेहद दिलचस्प हो गई है. क्योंकि कई दलों ने अपने पुराने साथियों को छोड़कर नई राह चुनी है. वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और महागठबंधन (Mahagathbandhan) एक दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा दाव खेला है. दरअसल पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते समय नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो चाहेंगे कि जितनी आबादी है, उसके हिसाब से आरक्षण का प्रावधान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसे लेकर हमारी कोई दो राय नहीं हैं.
...