राजनीति

⚡हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की दूसरी लिस्ट

By Shivaji Mishra

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इसमें रीता बामनिया को सधौरा, कृष्ण बजाज को थानेसर, हवा सिंह को इंद्री, मुख्तियार सिंह बाजीगर को रतिया, भूपेन्द्र बेनीवाल को आदमपुर, प्रो. छतर पाल सिंह को बरवाला, जवाहर लाल को बावल, प्रवेश मेहता को फरीदाबाद और आभाष चंदेला को तिगांव से प्रत्याशी बनाया गया है.

...

Read Full Story