प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए फिक्की (FICCI) की 93वीं वार्षिक आम बैठक का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा, हम लोगों ने 2020 के मैच में तेज़ी के साथ बहुत कुछ बदलते देखा है. देश, दुनिया इतने उतार-चढ़ाव से गुजरी है कि कुछ वर्षों बाद जब हम कोरोना काल को याद करेंगे तो शायद यकीन ही नहीं आएगा. जितनी तेज़ी से हालात बिगड़े उतनी ही तेज़ी के साथ सुधर भी रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, इस महामारी के समय भारत ने अपने नागरिकों के जीवन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी, ज्यादा से ज्यादा लोगों का जीवन बचाया. आज इसका नतीजा देश भी देख रहा है और दुनिया भी देख रही है.
...