मशहूर पखावज वादक पंडित रविशंकर उपाध्याय (Pt. Ravi Shankar Upadhyay) को छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने की शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. रविशंकर उपाध्याय पर उनके कथक केंद्र में पढ़ रही एक छात्रा ने यह आरोप लगाया है. छात्रा ने पंडित रविशंकर उपाध्याय के खिलाफ चाणक्यपुरी थाना पुलिस स्टेशन ( Chanakyapuri Police Station) में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया. छात्रा ने पंडित रविशंकर उपाध्याय पर आरोप लगाया कि अक्सर कला सिखने के दौरान उसे गलत तरीके से स्पर्श किया करते थे. इसके अलावा कई बार व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भी भेजा करते थे.
...