⚡कर्नाटक के दावणगेरे में रॉटवाइलर के हमले से महिला की मौत, कुत्ते का मालिक गिरफ्तार

By Snehlata Chaurasia

कर्नाटक के दावणगेरे में रॉटवीलर कुत्तों के हमले से महिला की दर्दनाक मौत हो गई. अनीता कॉम नाम की महिला सुबह 12:30 से 2:30 बजे के बीच होन्नूर की ओर जा रही थीं, जब NH-48 के पास मल्लिकार्जुन के घर के सामने एक घर के पास उन पर हमला हुआ. शुरू में उन्हें लगा कि यह आवारा कुत्तों का हमला है, लेकिन दो रॉटवीलर कुत्तों ने उनके शरीर को नोच लिया, जिससे उनके चेहरे, हाथ और पैरों पर गंभीर चोटें आईं.

...

Read Full Story