कर्नाटक के दावणगेरे में रॉटवीलर कुत्तों के हमले से महिला की दर्दनाक मौत हो गई. अनीता कॉम नाम की महिला सुबह 12:30 से 2:30 बजे के बीच होन्नूर की ओर जा रही थीं, जब NH-48 के पास मल्लिकार्जुन के घर के सामने एक घर के पास उन पर हमला हुआ. शुरू में उन्हें लगा कि यह आवारा कुत्तों का हमला है, लेकिन दो रॉटवीलर कुत्तों ने उनके शरीर को नोच लिया, जिससे उनके चेहरे, हाथ और पैरों पर गंभीर चोटें आईं.
...