⚡न्यूजीलैंड की नर्स ने भारत में 20,000 डॉलर में कराई रोबोटिक हिप सर्जरी
By Vandana Semwal
क्लेयर ऑल्सन ने मुंबई में एक प्राइवेट अस्पताल में डॉ. मुदित खन्ना से संपर्क किया, जो रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट में विशेषज्ञ हैं और UK, जर्मनी और अमेरिका में काम कर चुके हैं. सर्जरी के महज दो दिन बाद ऑल्सन बिना दर्द के क्रच के सहारे चलने लगीं.