रात को जश्न के साथ नये साल के स्वागत के बाद सुबह सवेरे देश भर के मंदिरों में लोगों की भीड़ इस बात का संकेत है, कि हर किसी को नये साल के साथ नई शुरुआत की उम्मीद है. तमाम लोगों ने अपने-अपने संकल्पों को भी दोहराया. संकल्प वही लोग लेते हैं जिनको उम्मीद होती है और 2021 में ढेर सारी उम्मीदें नज़र आ रही हैं.
...