महाराष्ट्र में लगातार हो रही झमाझम बारिश के बीच मुंबईवासियों के लिए बड़ी राहत है. मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली सातों झीलों में अब तक 72.61% पानी जमा हो चुका है. बीएमसी ने बुधवार, 9 जुलाई को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि अपर वैतरणा, मध्य वैतरणा, मोडक सागर, तानसा, भातसा, विहार और तुलसी जैसी झीलों में अब तक औसतन 72.61% जलस्तर भर चुका है.
...