देश

⚡महाराष्ट्र में बारिश के बीच बड़ी राहत, मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली झीलों में 72% से ज्यादा पानी जमा, मध्य वैतरणा पहले ही 90 फीसदी भरी

By Nizamuddin Shaikh

महाराष्ट्र में लगातार हो रही झमाझम बारिश के बीच मुंबईवासियों के लिए बड़ी राहत है. मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली सातों झीलों में अब तक 72.61% पानी जमा हो चुका है. बीएमसी ने बुधवार, 9 जुलाई को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि अपर वैतरणा, मध्य वैतरणा, मोडक सागर, तानसा, भातसा, विहार और तुलसी जैसी झीलों में अब तक औसतन 72.61% जलस्तर भर चुका है.

...

Read Full Story