इसी के साथ लाइन-2B के पहले चरण—मांडले (पूर्वी उपनगर) से डायमंड गार्डन, चेंबूर—को भी CMRS की मंजूरी मिल गई है. पांच स्टेशनों वाली यह लाइन मानखुर्द रेलवे स्टेशन से कनेक्ट होगी. महीनों से तैयार होने के बावजूद यह अभी शुरू नहीं हुई है. इसके उद्घाटन से मांडले डिपो भी सक्रिय होगा, जो कई मेट्रो लाइनों के लिए अहम सुविधा है.
...